दीपावली के पावन पर्व पर आपको ऐश्वर्य, यश, कीर्ति, मान-सम्मान व सफलता की प्राप्ति हो : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- “आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करती हूँ कि रोशनी का यह त्यौहार आपके जीवन में अपार सुख-शांति, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य, यश, कीर्ति, मान-सम्मान व सफलता लेकर आये।” जनसेवी भावना पांडे ने दीपावली के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि हम सभी को आपसी द्वेष व भेदभाव को भुलाकर व मिलजुलकर दीपावली का पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाएँ, पटाखे कम जलाएं एवँ मिट्टी के बने दियों का उपयोग करें। आप सभी की दीपावली शुभ हो यही कामना है।