Posts

Showing posts from July, 2022

हरियाली तीज के पावन अवसर पर भगवान शिव व मां पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें : जनसेवी भावना पांडे

Image
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हरियाली तीज के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों विशेष तौर पर मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना सन्देश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- " समस्त देशवासियों को आस्था, उमंग, सौंदर्य, सुहाग और प्रेम के त्योहार हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं। हरियाली तीज का त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, ऐसी कामना है।" जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि अखंड सौभाग्य का प्रतीक, पावन पर्व "हरियाली तीज" समस्त मातृशक्ति के जीवन में उमंग एवं ढेरों खुशियां लेकर आये। इस पावन अवसर पर भगवान शिव व मां पार्वती आप सभी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने हरियाली तीज के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन का महीना व्रत और त्योहारों से भरा हुआ होता है। इसी महीने हरियाली तीज आती है, जो महिलाओं के लिए बेहद खास होती है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज का त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके...

संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे महेंद्र भट्ट : अजय सोनकर

Image
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में शनिवार को बड़ा परिवर्तन हुआ। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय सोनकर ने महेंद्र भट्ट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन को एक नई मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तराखंड में भाजपा को नई दिशा व ऊर्जा प्रदान करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के स्थान पर महेंद्र भट्ट को संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। साथ ही आगामी सभी चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत हासिल कराने में अपना महत...

भूस्खलन रोकने के लिए वरुणावत पर्वत की तरह बलियानाला क्षेत्र में भी किये जाएं स्थाई समाधान : भावना पांडे

Image
देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात की वजह से हो रहे भूस्खलन को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही सरकार व प्रशासन से एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की है। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि मानसून की आहट के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं होनी शुरू हो जाती हैं। उन्होंने नैनीताल जनपद का ज़िक्र करते हुए कहा कि नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र से लगा बलियानाला क्षेत्र भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। तकरीबन डेढ़ सौ साल से बलियानाला की पहाड़ी दरक रही है। पहाड़ी के ट्रीटमेंट के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर है, वजह है कि इसका स्थाई समाधान न खोजकर महज़ खानापूर्ति ही की जाती रही है। इस बार भी इस संवेदनशील पहाड़ी से सटे क्षेत्रों में रह रहे करीब 55 परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं स्थायी ट्रीटमेंट के नाम पर सरकार कोई कदम उठाती नज़र नहीं आ रही है। नैनीताल के बनियानाल में दरक रही पहाड़ी बनी बड़ा...

स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ और स्थिर इंसानी समाज की बुनियाद है : अजय सोनकर

Image
देहरादून। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने सभी से पर्यावरण का महत्व समझने एवं प्रकृति को संरक्षित करने की अपील की। जनसेवी अजय सोनकर ने अपने संदेश में कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। ये दिन प्रकृति और पर्यावरण के महत्व का प्रतीक है। आज के दिन दुनियाभर में खास जागरुकता अभियान आयोजित किए जाते हैं, ये स्वीकार करने के लिए स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ और स्थिर इंसानी समाज की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को मनाने का अहम मकसद जानवरों और पेड़ों को बचाना है, जो पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण से विलुप्त होने की कगार पर हैं। इसलिए, प्रकृति को संरक्षित करने की हर शख्स की जिम्मेदारी है। आने वाली नस्लों के साथ-साथ वर्तमान में सेहत को सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ दुनिया की तरफ काम करने की जरूरत है। पूर्व पार्षद घोंचू भाई ने कहा कि हमारी पृथ्वी की सुरक्षा में संसाधनों के संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, ...

बेरोजगार युवाओं एवं मातृशक्ति के हित के लिए बड़ा आंदोलन भी करना पड़ जाए तो नहीं डगमगाएंगे कदम : उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कईं सवाल खड़े किये हैं। आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में हुई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं मगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के गरीब बेरोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का षड़यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले की जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार बने अभी कुछ महीने ही हुए हैं और भ्रष्टाचार उजागर होना शुरू...

अपने क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए घोंचू भाई ने ख़ास तौर पर किया कार्य

Image
देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपने क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए विशेष तौर पर कार्य किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर का कहना है कि कांग्रेस में मतभेद के चलते वे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। तभी से वे अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के कार्य में जुट गए थे। राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की मजबूत पकड़ बनवाने के लिए उन्होंने अपने स्तर से हर संभव प्रयास किया। बीते फ़रवरी माह में उत्तराखंड में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी खजान दास को भारी मतों से जीत दिलवाने में अजय सोनकर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फलस्वरूप इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र से अधिकांश वोट भाजपा की झोली में गए और खजान दास राजपुर रोड सीट पर भारी बहुमत से जीते। यही नहीं इससे पूर्व वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के चुनाव प्रचार में भी अजय सोनकर ने बढ़-चढ़कर शिरकत की...

नारी शक्ति के योगदान के बिना असंभव है नए भारत का निर्माण : अजय सोनकर

Image
देहरादून। राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर द्रौपदी मुर्मू देश की 15 वीं राष्ट्रपति बन गईं हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवक एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने कहा कि वाकई ये बेहद गर्व और खुशी की बात है कि एक महिला देश की 15 वीं राष्ट्रनायक बनीं हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही वे देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली आदिवासी समाज की पहली व्यक्ति भी बन गईं हैं। जनसेवी घोंचू भाई ने कहा कि श्रीमती मुर्मू जी, नारी अभ्युदय का स्वर्णिम प्रतीक हैं। मानवता का विकास, नए भारत का निर्माण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की पूर्णता नारी शक्ति के योगदान के बिना असंभव है। उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि ये दूसरी बार है जब देश के सर्वोच्च पद पर एक महिला आसीन हुईं हैं। वाकई हम सभी देश वासियों के लिए हर्ष के साथ ही ये गर्व का पल भी है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने बाबा केदार से की प्रार्थना, देश में सदैव महिलाएं ही बनें राष्ट्रपति

Image
देहरादून। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने बाद द्रौपदी मुर्मू देश की 15 वीं राष्ट्रनायक बन गईं। इसके साथ ही वे देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली आदिवासी समाज की पहली व्यक्ति बन गईं हैं। आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को पहली बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के समस्त नागरिकों का धन्यवाद जताया। वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वाकई ये बेहद गर्व और खुशी की बात है कि एक महिला देश की 15 वीं राष्ट्रनायक बनीं हैं। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि देश में दोबारा एक महिला राष्ट्रपति पद के लिए चुनीं गईं हैं। उन्होंने कहा कि भारत की महिलाएं इसी तरह हर क्षेत्र में आगे आनी चाहिए और देश में हमेशा महिलाएं ही राष्ट्रपति बननी चाहिए। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि वे बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करतीं हैं कि देश के सर्वोच्च पद पर हमेशा महिलाएं ही ...

मंत्री व विधायकों के स्टडी टूर ने सरकार की नीयत और कार्यशैली पर खड़े किये कईं सवाल : जनसेवी भावना पांडे

Image
देहरादून। उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री, पांच विधायक और अधिकारियों की टीम विदेश दौरा करेगी। 25 जुलाई से पांच अगस्त तक जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा कर जैविक खेती के गुर सीखेंगे। साथ ही राज्य से मोटे अनाजों का निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशेंगे। उत्तराखंड के मंत्री व विधायकों के विदेश दौरे पर जनसेवी भावना पांडे ने सवाल खड़े करते हुए सरकार की नीति पर जमकर निशाना साधा। सरकार की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोलते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि जैविक खेती के गुर सीखने के बहाने उत्तराखंड के मंत्री और विधायक विदेशों में सैर-सपाटा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि जनता के पैसे को मंत्री व विधायक मौज-मस्ती में उड़ाएंगे और खेती के गुर सीखने का बहाना बनाकर प्रदेश की मासूम जनता को मूर्ख बनाएंगे। उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि मंत्री जी अपने साथ तफरी के लिए विपक्ष के दो विधायकों को भी विदेश टूर पर ले जा रहे हैं, जो वाकई हैरान करता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की सोच पर बड़ा सवाल उठाते हुए कह...

स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक के कार्यों एवँ शहीद चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को युगों-युगों तक याद रखेगा देश : अजय सोनकर

Image
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा- "वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं देश के महान क्रांतिकारी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अजय सोनकर ने कहा कि "अभी भी जिसका खून न खौला, वो खून नही पानी है, जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है।" जैसे वचनों से देश के युवाओं के दिलों राष्ट्रीयता और आजादी के लिए जोश भरने वाले वीरता और साहस के पर्याय, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की कुर्बानी को देश युगों-युगों तक याद रखेगा। वहीं उन्होंने महान क्रांतिकारी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक का स्मरण करते हुए कहा कि महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं पूर्ण स्वराज की माँग को प्रखरता से उठाने वाले "लोकमान्य" के नाम से प्रसिद्ध बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर सादर नमन। राष्ट्र स...

जनता कैबिनेट पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे ने ही लगाया था आपदा पीड़ितों के दर्द पर मरहम

Image
देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र व उसके आसपास  पिछले साल अक्तूबर माह में आई दैवीय आपदा के घाव अभी तक नहीं भरे हैं। अब जब भी बारिश होती है तो ग्रामीणों की नींद उड़ जाती है। आपदा के बाद डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल से लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी क्षेत्र का दौरा किया था लेकिन हालात आज भी नहीं बदले हैं। क्षेत्रवासियों की तकलीफों को लेकर जनसेवी भावना पांडे ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए शासन व प्रशासन पर कईं सवाल खड़े किये हैं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि रामगढ़ के झूतिया और सकुना में आज भी कदम-कदम पर आपदा के जख्म दिखाई देते हैं। यहां अक्तूबर में आई आपदा ने सब कुछ खत्म कर दिया था। इसके बाद सीएम से लेकर तमाम मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया था। किन्तु यहाँ कुछ नहीं बदला, अब तक एक पत्थर भी सरकार यहां नहीं लगा सकी है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की सड़क आज भी काम शुरू होने का इंतजार कर रही है, तो टूटे मकान भी उसी हालत में हैं। सिर्फ रामगढ़ ही नहीं बल्कि बेतालघाट, गरमपानी व खैरना की यह तस्वीरें भी बारिश से डरा रही है...

क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं अजय सोनकर

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। अपनी इसी कोशिश के चलते उन्होंने पार्षद पद पर रहते हुए वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं। प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर का मानना है कि उनके वार्ड और बिंदाल क्षेत्र के आसपास बस्तियों में कोई बच्चा अशिक्षित न रहे, इसलिए उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व यहाँ के बच्चों की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत करवाई थी, जहां क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो पाई। इसके साथ ही क्षेत्र में नशाखोरी समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से उन्होंने जागरूकता अभियान भी चलाया था। इस दौरान नशे के दुष्प्रभाव पर बनी लघु फ़िल्म भी क्षेत्रवासियों को दिखाई गई थी, जिससे वे नशे की प्रवृत्ति छोड़ने के लिए जागरूक हो सकें। अजय सोनकर ने अपने प्रयासों से इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के कईं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाकर काम पर लगवाया और उन्हें स्वावलंबी बनने में मदद की। क्षेत्र से गुंडागर्दी एवं अपराध को सम...

पहाड़ की महिलाओं के साथ हुई ये शर्मनाक घटना, उत्तराखंड की अस्मिता व स्वाभिमान पर चोट है : जनसेवी भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने चमोली जनपद के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ अभद्रता की घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं के साथ इस तरह की अभद्रता पूर्ण घटना बेहद ही शर्मनाक एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हेलंग गांव में अपने पालतू पशुओं के लिए चारा काट कर ले जा रही महिलाओं के साथ पुलिस ने बल पूर्वक अभद्रता की। यही नहीं उनका चारा-पत्ती छीनकर उन्हें घंटों तक थाने में बैठाकर प्रताड़ित किया गया। साथ ही आपराधिक धाराओं में चालान करने के बाद उन्हें छोड़ा गया। उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि अपने पशुओं के लिए जंगल से चारा एकत्र करना पहाड़ की महिलाओं का मूलभूत अधिकार है। पशुपालन के ज़रिए ही ग्रामीण महिलाएं अपनी आजीविका चला रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ...

घोंचू भाई के अंदाज व कार्यशैली ने लोगों के बीच उन्हें लोकप्रिय शख्स एवं पसंदीदा नेता के रूप में दिलाई पहचान

Image
देहरादून। मानव सेवा करना एवं जनहित से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर शिरकत करना ही मेरे जीवन की पहली प्राथमिकता रही है। ये कहना है प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला देहरादून के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का। अजय सोनकर का कहना है कि समाज सेवा के कार्य करके उनके मन को सुकून मिलता है, इसी वजह से वे आगे आकर जनसेवा के कार्यों में प्रतिभाग करते हैं। उनका मानना है कि भगवान ने ही उन्हें इस कार्य के लिए चुना है और ईश्वर के आशीर्वाद से ही वे लोगों की मदद कर पाते हैं। जनसेवी अजय सोनकर कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को बेहद करीब से देखा है और जीवन में अनेक कष्टों को सहा है। उनका कहना है कि जो तक़लीफ़ उनके हिस्से आई है, उस दर्द से किसी व्यक्ति को न गुज़ारना पड़े वे इसी कोशिश में जुटे रहते हैं। जब भी कोई हालात का सताया हुआ जरूरतमंद शख्स उनके पास आता है तो वे उसे निराश नहीं करते, किसी न किसी तरह उसकी मदद जरूर करते हैं। चाहे किसी आमजन की परेशानी हो या वार्ड के लोगों की समस्याएं सभी मुसीबतों का समाधान खोजने क्षेत्र की जनता अपने प्रिय घोंचू भाई के पास ही जाती है। वहीं ...

पहाड़ों पर हो रही ज़ोरदार बारिश, राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

Image
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही भारी बरसात का सिलसिला जारी है। बीते कुछ दिनों से राज्य के अधिकतर इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों को कईं तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं, कईं जगह बाढ़ की वजह से भू-कटाव हो गया है। वहीं पहाड़ों में जगह-जगह हो रहे भूस्खलन की वजह से मार्ग अवरुद्ध हैं। ऐसे में आमजन के प्रति जनसेवी भावना पांडे ने अपनी चिंता व्यक्त की है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश भारी बारिश का सिलसिला निरन्तर जारी है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बारिश की वजह से जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं और भारी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ रहा है। उन्होंने अल्मोड़ा जनपद का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिले में बारिश के कारण भारी भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन से कईं जगह मोटर मार्ग बंद हो गए हैं, इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। जिले की काठ की नाव, अजोली-तल्ली, थला-मनराल, स्यूनरा कोट-मटेला, चौपाता-लोहना आदि मोटर मार्ग मलबा आने से बंद ह...

भारी बरसात के दौरान बरतें बेहद सावधानी, रहें सतर्क : अजय सोनकर

Image
देहरादून। उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा को लेकर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपनी चिंता व्यक्त की है। अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में हो रही भारी वर्षा की वजह से जनपद देहरादून से होकर बहने वाली नदियों एवं नहरों का जलस्तर बढ़ गया है। रुक-रुककर हो रही भारी बरसात की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं इन नदियों के किनारे पर बसे लोगों के जीवन को भी खतरा हो गया है। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला का अधिकतर क्षेत्र बिंदाल नदी के किनारे बसा है। बरसात के दिनों में इस इलाके में अक्सर बाढ़ आ जाती है और जगह-जगह भू-कटाव हो जाता है। साथ ही नदी किनारे बसे लोगों के घरों के भीतर भी बारिश का पानी घुस जाता है, जिससे लोगों की जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पार्षद पद पर रहते हुए अपने वार्ड में नदी किनारे पुश्तों का भी निर्माण करवाया था जिससे क्षेत्रवासियों को भू-कटाव की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही लोगों के...

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने सरकारी विभागों की नियुक्तियों में अनियमितता का लगाया आरोप

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी विभागों की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने सरकार को घेरते हुए व आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जो भर्तियों हो रही है उनमें भाई-भतीजावाद और घोर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि करीब दस हजार पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं। सरकार ने जिन रिक्तियों की परीक्षाएं आयोजित की उनके परिणाम घोषित नहीं किए है। जिन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए उनमें चहेतों को मौका मिला है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से प्रदेश का बेरोजगार युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। अपने हक़ के लिए हमारे पढ़े लिखे युवाओं को सड़कों पर आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को राज्य के बेरोजगार युवाओं की जरा भी फिक्र नहीं है। इसके साथ ही जनसेवी भावना पांडे ने आंगनबाड़ी कार...

उत्तराखंड फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने सीएम धामी से की मुलाकात

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार द्वारा फिल्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उन सभी सुझावों पर विचार किया जायेगा। प्रदेश में फिल्मों के विकास एवं कलाकारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में फिल्म नीति बनाई गई है। इस अवसर पर फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना देहरादून शहर के 30 से 40 किमी. के दायरे में किए जाने एवं फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों के लिए सब्सिडी बढ़ाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा दोनों मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के फिल्म क्षेत्र से जुड़े गणेश विरान, बलराज नेगी, अनुज जोशी, अशोक चौहान, प्रदीप भण्डारी एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे।

सीएम धामी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक हुई आयोजित

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी। पत्रकार को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाए। पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से आर्थिक सहायता दी जाती है एवं वयोवृद्ध पत्रकारों को प्रतिमाह पेंशन की धनराशि दी जाती है। बैठक में 18 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रकरण आर्थिक सहायता से संबंधित एवं 02 प्रकरण पेंशन से संबंधित थे। आज बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रकरणों में अभी आवेदन पत्र पूर्ण नहीं हैं, उन्हें आवेदन पत्र पूर्ण करने का एक बार मौका और दिया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविध...

राजपुर विधायक खजान दास का पूर्ण सहयोग क्षेत्र की जनता को मिल रहा है: अजय सोनकर

Image
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला से नगर निगम के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई जनसेवा से जुड़े कार्यों एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। अपने प्रयासों के चलते उन्होंने अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं। क्षेत्र में सड़कों, खड़ंजों एवं पुश्तों के निर्माण के साथ ही वार्ड में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से बढ़-चढ़कर प्रयास किये हैं। यही वजह है कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र की जनता के बीच वे हमेशा लोकप्रिय नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। अजय सोनकर के अनुसार कुछ मतभेदों के चलते उन्हें कांग्रेस को छोड़ना पड़ा और वे बीजेपी में शामिल हो गए। यही नहीं भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी की मजबूती के लिए उन्होंने बढ़चढ़कर कार्य किया। बीते फरवरी माह में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी खजान दास को विजयी बनवाने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। फलस्वरूप खजान दास इस क्षेत्र से भारी संख्या में वोट प्राप्त...

सरकार की अनदेखी के चलते पुनः सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हो रहा है राज्य का बेरोजगार युवा : जनसेवी भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य करती आ रहीं हैं। अपने समाज सेवा के कार्यों के दौरान उन्होंने पहाड़ की पीड़ा और उत्तराखंड वासियों की तकलीफों को बेहद करीब से देखा और महसूस किया। तभी उन्होंने मन में ये ठान लिया कि वे राज्य की जनता के दुःख-दर्द मिटाने के लिए राजनीतिक दल का गठन करेंगी। जिसके पश्चात उन्होंने अपने संकल्प को अमलीजामा पहनाया और जनता कैबिनेट पार्टी के नाम से एक राजनीतिक दल (जेसीपी) का गठन किया। जेसीपी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि उन्हें राजनीति करने का कोई शौंक नहीं है। वे पहाड़ की महिलाओं के दुःख-दर्द व राज्य के बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा को देख राजनीति में उतरीं हैं, लेकिन फिलहाल वे पार्टी पॉलिटिक्स न करके समाजसेवा के कार्यों में ही समय दे रहीं हैं। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आजतक बस बीजेपी और कांग्रेस पर ही दाव खेलती आई है और बार-बार इन्हीं मतलबी दलों के हाथों छली गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड के हित में कोई काम नहीं किया, ...

महादेव के सभी भक्तों को श्रावण मास के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं : जेसीपी मुखिया भावना पांडे

Image
देहरादून। भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास के पहले सोमवार के पावन अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने महादेव के सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना सन्देश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा - "समस्त देशवासियों को, विशेष तौर पर शिव भक्तों को भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास के पहले सोमवार के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।" उन्होंने कहा कि भोलेनाथ को समर्पित सावन मास 14 जुलाई से आरंभ हो चुका है, जो कि 12 अगस्त को समाप्त होगा। आज 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है।    वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-आराधना करने का विशेष महत्व होता है। सावन का महीना भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव भक्तों को उनकी पूजा-अर्चना का फल तुरंत देते हैं। सावन के पहले सोमवार के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करने के साथ अपनों को सावन के पहले सोमवार की बधाई भी देते हैं। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि सा...

सावन के पहले सोमवार को माना गया है बहुत खास : घोंचू भाई

Image
देहरादून। भगवान शिव को समर्पित सावन मास 14 जुलाई से आरंभ हो चुका है, जो कि 12 अगस्त को समाप्त होगा। आज 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस अवसर पर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भगवान शिव के सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अजय सोनकर ने कहा कि सावन में भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। सावन का महीना भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव भक्तों को उनकी पूजा-अर्चना का फल तुरंत देते हैं। सावन के पहले सोमवार के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करने के साथ अपनों को सावन के पहले सोमवार की बधाई भी देते हैं। उन्होंने कहा कि सावन के पहले सोमवार को बहुत खास माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, सावन मास के पहले सोमवार से ही सोमवार व्रत प्रारंभ करना चाहिए, तभी भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं एवं अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस शुभ दिन पर आप सभी को हार्दिक बधाई।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने की मांग, प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तत्काल उचित कदम उठाए सरकार

Image
  देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर एकबार फिर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा व प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बने लगभग 22 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है किंतु अभीतक राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो पाया है। ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज भी बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेशवासियों को तरसना पड़ रहा है। उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने इसके लिये राज्य सरकार को पूरी जिम्मेदार ठहराते हुए प्रश्न किया कि आखिर कब पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त होंगी और कब आमजन की तकलीफों की सुध लेगी सरकार। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने पहाड़ के लोगों की तकलीफों को बयां करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों...

उत्तराखंड के हित के लिए फिर से बड़ा आंदोलन करना पड़ जाए तो भी पीछे नहीं हटूंगी : भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने सभी उत्तराखंड वासियों को राज्य के प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक के प्रतीक ‘हरेला‘ पर्व के अवसर पर उन्होंने आम उत्तराखंड वासियों के सामने एक बड़ा सवाल रखते हुए कहा कि "उत्तराखंडी! तू है कौन? कहाँ से आया? कहाँ है जाना? तेरा कर्म क्या है? तेरा धर्म क्या है? तूने अलग राज्य माँगा, तूझे मुजफ्फरनगर कांड, जेल, लाठी, गोली और मुकदमे झेलने पड़े किन्तु इतनी कुर्बानियों के बावजूद आज भी हम उत्तराखंड वासियों की हालत दयनीय बनी हुई है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड वासियों की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य बनाने की घोषणा मात्र से ही यहाँ के निवासियों का गला घोंटना शुरू कर दिया गया। 27% आरक्षण, गैरसैण प्रस्तावित सचिवालय के लिए आवंटित फण्ड, गैरसैण में प्रस्तावित अपर शिक्षा निर्देशलय भवन आदि समाप्त कर दिया गया। आनन फानन में उत्तराखंड के अंदर रिक्त पड़े लगभग 15 से 16 हजार सरकारी पदों पर बाहरी लोगों को भर दिया...

क्षेत्रवासियों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं अजय सोनकर, करवाया सीवर लाईन की सफाई का कार्य

Image
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई जनसेवा के कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। वे सदैव ही क्षेत्रवासियों के हित के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने वार्ड संख्या 18 में सीवर लाईन की सफाई का कार्य करवाया। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में अक्सर सीवरों में बारिश का पानी भर जाता है, जिससे सीवर की गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगती है। वार्ड में कईं जगहों पर सीवर लाईन चौक होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने अजय सोनकर से की। क्षेत्रवासियों की समस्या का निवारण करते हुए अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जल संस्थान के सहयोग से शुक्रवार को वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में छोटा कुमार चौक वाली गली से लेकर, शर्मा टेलर वाली गली तक सारी सीवर लाईन की सफाई करवाई। इस कार्य के सम्पन्न होने पर स्थानीय लोगों ने घोंचू भाई की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। इस दौरान पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई के साथ सेमपाल गहलोत, तिलकर...

शिक्षा विभाग की लापरवाही जैसे मामलों को गंभीरता से ले सरकार, पूरी तरह से करवाये जाँच

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने शिक्षा विभाग के अजब-गजब कारनामों को लेकर कईं सवाल खड़े किये। शिक्षा विभाग द्वारा मृतक शिक्षक के तबादले के आदेश पर उन्होंने हैरानी जताई, साथ ही ऐसे मामलों को लेकर उत्तराखंड सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। मीडिया को जारी अपने बयान में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही खुलकर जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़े ही अफ़सोस की बात है कि एक बीमार शिक्षक कई साल तक सुगम में तबादले के लिए गुहार लगाते रहे। इस इंतजार में वह दुनिया से चले गए, लेकिन तबादला नहीं हुआ। वहीं उनकी मौत के चार साल बाद विभाग ने अब उनके तबादले का आदेश जारी किया है। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि ताज़्ज़ुब होता है ये सोचकर कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग के जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए अधिकारी इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रथम दृष्टया विभागीय अधिकारियों की अपने कार्य एवं दायित्वों के प्र...

भगवान भोलेनाथ के सभी भक्तों को घोंचू भाई ने दी श्रावण मास की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
देहरादून। देवों के देव महादेव जी का अति प्रिय पावन 'श्रावण मास' आज से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भोलेनाथ के भक्तों समेत समस्त देशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना सन्देश में अजय सोनकर ने कहा- "सभी देश वासियों व असंख्य श्रद्धालुओं को 'श्रावण मास' की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं, भोलेनाथ जी की असीम अनुकंपा सभी पर बनी रहे। सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो। घोंचू भाई ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की आराधना के पावन एवं पवित्र माह ‘श्रावण मास’ के इस विशेष अवसर पर बाबा भोलेनाथ की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो। सभी का भला हो। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा, करुणा और आशीर्वाद की हर घर-आंगन में निरंतर वर्षा होती रहे। सभी स्वस्थ रहें, सबके जीवन में असीम आनंद हो और हर घर धन-धान्य से सर्वदा भरा रहे, यही कामना है। आपको पवित्र ' श्रावण मास' के शुभांरभ की हार्दिक शुभकामनाएं।

देहरादून को हरित व सुंदर दून बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें: अजय सोनकर

Image
देहरादून।   स्वच्छता पखवाड़ा एवं हरेला महोत्सव से पूर्व ओएनजीसी के सौजन्य से प्राप्त फलदार पौधों का वितरण बुधवार को निगम में पधारे आगंतुकों एवं कर्मचारियों को किया। इस दौरान देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ मिलकर वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने निगम में पधारे आगंतुकों एवं कर्मचारियों को पौधे वितरित किये। इस अवसर पर देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद एवँ प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई को भी एक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी से निवेदन किया कि पौधों के वृक्ष बनने तक इनकी समुचित देखभाल को सुनिश्चित करें एवं हरित व सुंदर दून बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दें। वहीं इस मौके पर मौजूद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने मेयर सुनील उनियाल गामा का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि  हम सभी के छोटे-छोटे प्रयास बड़े परिवर्तन में तब्दील होकर अवश्य ही एक उज्जवल एवं हरित दून का निर्माण कर सकते हैं। अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने की अपील क...

सरकारी अनदेखी का शिकार बने हुए हैं उत्तराखंड के अनेकों धार्मिक व पर्यटन स्थल : वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कईं सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इस बार मसूरी के निकट स्थित भद्राज मंदिर को लेकर राज्य सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भद्राज मंदिर के आसपास मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार पर कईं सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित भद्राज मंदिर उत्तराखंड का पौराणिक धार्मिक स्थल है। ये स्थान भगवान कृष्ण के भाई भगवान बाल भद्र को समर्पित है। यह मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है जो दून घाटी, चकराता पर्वतमाला एवं हिमालय के जौनसार बावर क्षेत्र का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। भद्रराज मंदिर में हर साल 15 से 17 अगस्त तक मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान भद्रराज से आशीर्वाद लेने वाले हजारों श्रद्धालु आते हैं किन्तु मंदिर और उसके आसपास फैली अव्यवस्थाओं की वजह से श्रद्धालुओं को कईं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसूरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्...

घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए कहां रखें लाफिंग बुद्धा, जानिए कुछ जरूरी वास्तु टिप्स

Image
Vastu Shastra:  वास्तु शास्त्र में आज जानिए लाफिंग बुद्धा घर में कहां रखा जाना चाहिए साथ ही लाफिंग बुद्धा का आकार कितना बड़ा और कैसा होना ज्यादा शुभ होता है? हमारे जीवन में कई बार पूरी मेहनत करने के बाद भी उतना फल नहीं मिलता जितना हम उम्मीद करते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस सबके पीछे आपके अंदर की पॉजिटिविटी काफी महत्व रखती है। ऐसे में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा हमारे घर को पॉजिटिव बनाने में काफी मददगार हो सकती है।  लाफिंग बुद्धा से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए। लगाये जाने के लिये आदर्श ऊंचाई 30 इंच से अधिक और साढ़े बत्तीस इंच से कम होनी चाहिए। मूर्ति की नाक ग्रह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर, यानी कम से कम आठ अंगुल का होना चाहिए और अधिकतम ऊंचाई घर की मालिकन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए। मुख्य द्वार के सामने रखी हुई मूर्ति का चेहरा मुख्य द्वार के सामने ही होना चाहिए। जैसे ही द्वार खुले सबसे पहले वही मूर्ति दिखे। ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। साथ ही इसकी पूजा भी नहीं की जानी चाहिए...

अपनी आँखों के सामने हम अपने उत्तराखंड को बर्बाद नहीं होने देंगे: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए फिर राज्य हित के एक बड़े मुद्दे को उठाया है। जनसेवी भावना पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से आकर लोग उत्तराखंड में धड़ल्ले से अवैध कब्जे कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन व प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है। जनसेवी भावना पांडे ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कईं इलाकों में बाहरी राज्यों से आये लोग धड़ल्ले से कब्जे कर रहे हैं। वहीं देहरादून के सहस्त्रधारा व राजपुर क्षेत्र समेत कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कब्ज़ा करने वाले ये कुछ लोग पड़ोसी राज्यों से यहाँ आये हैं और बेखौफ सरकारी जमीनों पर काबिज हो रहे हैं। यहाँ पहाड़, जंगल, नदी व नाले कुछ भी सुरक्षित नहीं रह गये हैं इन सभी जगहों पर भू-माफिया तेजी से कब्जे करते जा रहे हैं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बड़ा प्रश्न उठाते हुए सूबे के मुखिया एवँ आलाधिकारियों से पूछा कि आखिर प्...