जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर किया नमन

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान क्रांतिकारी, भारत माँ के सपूत एवं वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन। उनके संघर्ष और बलिदान को हम भारतवासी कभी भुला नहीं सकते। हम पूरी निष्ठा से उनके दिखाए हुए मार्ग पर अग्रसर रहेंगे। डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि मां भारती के लाल चंद्रशेखर आजाद जी को याद कर आज भी देशवासियों का सीना गर्व से फूल जाता है। आजाद जी को आजाद भारत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं था। उनका बलिदान हमें मातृभूमि की सेवा में अपना सब कुछ अर्पण करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अपने शौर्य से इस वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले अमर-अजर सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी के चरणों में कोटिशः नमन।