वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि : वंशिका सोनकर
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल युद्ध के नायक, पराक्रम और प्रण की प्रतिमूर्ति, ‘परमवीर चक्र’ से अलंकृत कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- ‘ये दिल मांगे मोर’ का उद्घोष करने वाले वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा का साहस, संकल्प और सर्वोच्च समर्पण हर भारत वासी के लिए एक प्रेरणा है। उनके सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
Comments
Post a Comment