युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वामी विवेकानंद का जीवन : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध समाजसेवी, एवं राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने महान दार्शनिक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- युवाओं के आदर्श, भारत की महान संस्कृति, गौरवशाली परंपरा के संवाहक, समाज सुधारक एवं महान आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें शत्-शत् नमन।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर तक पहुंचाने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर देश की युवा शक्ति प्रगति पथ पर आगे बढ़कर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दे रही है। उनके विचारों का अनुसरण कर सभी को समाजसेवा के लिए नवचेतना का संचार करना होगा।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने अल्प जीवन में भी मानव सेवा का महान कार्य किया था। वे युवाओं को देश सेवा का एक मंत्र देकर गए हैं, उन्होंने सभी युवाओं को लगन से कार्य करने की सीख दी। स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Comments

Popular posts from this blog

धनतेरस के पावन अवसर पर आपके जीवन में आरोग्य धन की अमृत वर्षा हो : भावना पांडे

भाजपा के टिकट पर नगर निकाय चुनाव लड़ने जा रही हैं वंशिका सोनकर, आज भरेंगी नामांकन

इंदिरा कॉलोनी वार्ड से भाजपा के टिकट पर वंशिका सोनकर ने चुनाव मैदान में रखा कदम