लीवर के बारे में जागरूकता और इसके महत्व की जानकारी बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ‘विश्व यकृत दिवस’: अजय सोनकर
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व यकृत दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- हमारे शरीर के पाचन तंत्र में यकृत यानी लीवर की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम जो भी सेवन करते हैं, वह सभी पदार्थ हमारे लीवर से होकर गुजरते हैं। इसलिए लीवर के लिए हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचें।
समाजसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व यकृत दिवस’ मानव शरीर में यकृत (लीवर) के बारे में जागरूकता और इसके महत्व के बारे में जानकारी बढाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में लीवर की बीमारियां मृत्यु का 10वां सबसे आम कारण है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के मुताबिक मस्तिष्क को छोड़कर लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे जटिल अंग है। यह शरीर के पाचन तंत्र का एक प्रमुख अंग है।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा- आइए, इस ‘विश्व यकृत दिवस’ के अवसर पर अपने लीवर को स्वस्थ रखने का संकल्प लें। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।
Comments
Post a Comment