Posts

Showing posts from April, 2025

भगवान श्री परशुराम जी को उनकी जयंती पर सादर वंदन : वंशिका सोनकर

Image
देहरादून।  युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- धर्म, पराक्रम और ज्ञान के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद हम सभी को धर्म, न्याय और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे, यही कामना है। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- जो धर्म से डिगा, उसका संहार किया; जो धर्म पर टिका, उसे स्नेह और आशीर्वाद दिया। ऐसे न्यायप्रिय तपस्वी भगवान श्री परशुराम जी को उनकी जयंती पर सादर वंदन। उनका जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान श्री परशुराम जी के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।

लीवर के बारे में जागरूकता और इसके महत्व की जानकारी बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ‘विश्व यकृत दिवस’: अजय सोनकर

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व यकृत दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- हमारे शरीर के पाचन तंत्र में यकृत यानी लीवर की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम जो भी सेवन करते हैं, वह सभी पदार्थ हमारे लीवर से होकर गुजरते हैं। इसलिए लीवर के लिए हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचें। समाजसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व यकृत दिवस’ मानव शरीर में यकृत (लीवर) के बारे में जागरूकता और इसके महत्व के बारे में जानकारी बढाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में लीवर की बीमारियां मृत्यु का 10वां सबसे आम कारण है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के मुताबिक मस्तिष्क को छोड़कर लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे जटिल अंग है। यह शरीर के पाचन तंत्र का एक प्रमुख अंग है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा- आइए, इस ‘विश्व यकृत दिवस’ के अवसर पर अपने लीवर को स्वस्थ रखने का...

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए महान कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे: वंशिका सोनकर

Image
देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटिशः नमन किया। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए महान कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

Image
देहरादून।   इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की वर्तमान पार्षद वंशिका सोनकर वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवा रही हैं। वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड की हर समस्या को दूर करने व क्षेत्र वासियों की मदद करने का हर संभव प्रयास करती दिखाई दे रही हैं। क्षेत्र में विकास करवाने एवं जनहित से जुड़े कार्य करने की अपनी कोशिशों के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में सीवर लाइन की सफाई का कार्य करवाया। क्षेत्र वासियों के अनुसार वार्ड के भीतर बीते काफी दिनों से सीवर लाइन बंद पड़ी थी, जिस वजह से लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। वहीं क्षेत्र वासियों की तकलीफों को दूर करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने जल संस्थान से गाड़ी मंगवाकर काफी समय से चॉक वार्ड की सीवर लाइन को बढ़िया तरीके से साफ करवाया और लाइन खुलवाने का कार्य किया। पार्षद वंशिका सोनकर के द्वारा वार्ड की कईं गलियों एवं मुख्य मार्ग समेत क़ई जगहों पर चॉक सीवरेज की सफाई करवाई गई। पार्षद वंशिका सोनकर के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए वार्ड की जनता ने उनका आभार जताया एवं उन्हें धन्यवाद कहा।