बच्चों की उचित देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लें : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व बाल दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- दुनिया के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार सभी बच्चों को ‘विश्व बाल दिवस’ की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- जिस प्रकार भारत में प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी प्रकार प्रति वर्ष 20 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल दिवस’ मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों के कल्याण, उनके स्वास्थ्य और मानसिक या शारीरिक रूप से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देना है। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आज के बच्चे देश का कल यानी भविष्य हैं। आइए, हम सभी जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनें तथा अपने आसपास के जरूरतमंद बच्चों के प्रति संवेदना दिखाएं एवं उनकी मदद और उन्हें प्रोत्साहित कर बच्चों के अधिकारों की रक्षा में अपना योगदान दें। सभी मासूम...