Posts

Showing posts from July, 2025

वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि : वंशिका सोनकर

Image
देहरादून।  युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर  ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सादर नमन किया। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- कारगिल युद्ध के नायक, पराक्रम और प्रण की प्रतिमूर्ति, ‘परमवीर चक्र’ से अलंकृत कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा- ‘ये दिल मांगे मोर’ का उद्घोष करने वाले वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा का साहस, संकल्प और सर्वोच्च समर्पण हर भारत वासी के लिए एक प्रेरणा है। उनके सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वामी विवेकानंद का जीवन : भावना पांडे

Image
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध समाजसेवी, एवं राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने महान दार्शनिक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- युवाओं के आदर्श, भारत की महान संस्कृति, गौरवशाली परंपरा के संवाहक, समाज सुधारक एवं महान आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें शत्-शत् नमन। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर तक पहुंचाने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर देश की युवा शक्ति प्रगति पथ पर आगे बढ़कर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दे रही है। उनके विचारों का अनुसरण कर सभी को समाजसेवा के लिए नवचेतना का संचार करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने अल्प जीवन में भी मानव सेवा का महान कार्य किया था। वे युवाओं को देश सेवा का एक मंत्र देकर गए हैं, उन्होंने सभी युवाओं को लगन से कार्य करने की सीख दी। स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।