Posts

Showing posts from July, 2024

श्रावण मास के पावन अवसर पर महादेव सभी पर अपनी कृपा बरसाएं : अजय सोनकर

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ एवं सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- भगवान भोलेनाथ के प्रिय, पवित्र श्रावण मास के प्रारम्भ एवं सावन के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। सावन का सोमवार शिव पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। सावन सोमवार पर देश के तमाम शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, ओम् नमः शिवाय के जयकारे गूंज रहे होते हैं। श्रावण सोमवार को शिव का जलाभिषेक करने पर महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं एवं साधक की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। जनसेवी अजय सोनकर ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर शिवजी से प्रार्थना करते हुए कहा कि देवों के देव भगवान महादेव सभी पर अपनी कृपा बरसाएं, सभी का जीवन खुशहाल करें, सभी को निरोगी रखें एवं सम्पूर्...

अभी भी बहुत कुछ है जो ज़िंदगी में हासिल करना है : डॉ. वीसी चौहान

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत और कठोर संघर्ष के बूते समाज में एक अलग मुकाम हासिल किया है। जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने ज़िंदगी में काफी संघर्ष किया है। वे एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और नीचे से उठकर आये हैं। उन्होंने जीवन में कईं छोटे-बड़े काम किये किन्तु अपने सपनों को कभी मरने नहीं दिया। अपने सपनों को जिंदा रखने और उन्हें साकार करने के लिए सही राह चुनी और पूर्ण अनुशासित जीवन जिया। उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से ही वे आज इस मुकाम पर हैं। उन्होंने ज़िंदगी मे जो चाहा लगभग वो सभी कुछ उन्हें मिला है। ईश्वर की कृपा से आज वे इस काबिल हैं कि और लोगों की भी मदद कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में थम जाने जैसा कुछ भी नहीं, हमें निरन्तर चलते रहना चाहिए। अभी भी बहुत कुछ है जो उन्हें हासिल करना है, जिसके लिए उन्होंने कमर कस ली है और निश्चित तौर पर वे अपनी अगली मंज़िल को भी पाकर ही रहेंगे।