Posts

Showing posts from February, 2024

माँ विद्यादायिनी की वंदना से जुड़े पावन पर्व बसन्त पंचमी की हार्दिक बधाई : डॉ. अभिनव कपूर

Image
  देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ज्ञान, साहित्य और कला की देवी मां सरस्वती के अवतार एवं ऋतुराज के आगमन के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा बरसाएं। बसंत पंचमी की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि "मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी पर विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें, यही कामना है। बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का यह पावन अवसर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। मां विद्यादायिनी की वंदना से जुड़े इस पावन पर्व की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं।

राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने जागरूकता हेतु दिया संदेश

Image
  देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, देश के सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करने का प्रण लें। जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि भारत में हर साल 12 फरवरी को 'राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस' (National Productivity Day) मनाया जाता है। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का उद्देश्य देश के सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है। दिन का मुख्य पर्यवेक्षण समकालीन प्रासंगिक विषयों के साथ उत्पादकता उपकरण और तकनीकों के कार्यान्वयन में सभी हितधारकों को प्रोत्साहित करना है।

लोगों की सेवा करके मन को सुख मिलता है : जनसेवी अजय सोनकर

Image
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने सच्चे समाजसेवक के रूप में लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। जनसेवी अजय सोनकर बीते काफी वर्षों से समाजसेवा के कार्यों को करते आ रहे हैं। अपने मृदुभाषी और सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर का कहना है कि लोगों की सेवा करके उनके मन को सुख मिलता है। पूर्व पार्षद अजय सोनकर कहते हैं कि कोई भी हालात का सताया हुआ, दुखियारा और जरूरतमंद व्यक्ति यदि उनके पास मदद मांगने आता है तो वे उसकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन का दुःख-दर्द बांटकर और असहाय लोगों की तकलीफों को दूर कर उन्हें प्रसन्नता होती है एवं हृदय को शांति मिलती है। समाजसेवी अजय सोनकर आमजन की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते हुए नजर आते हैं, वे जन समस्याओं के निवारण की अपने स्तर से हर संभव कोशिश करते हैं। यही वजह है कि वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं।