Posts

Showing posts from March, 2024

अदभुत एवं अविस्मरणीय रहा स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन

Image
देहरादून।   जनपद देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में बुधवार को स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया गया। यह कार्निवल बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों समेत स्थानीय निवासियों ने खूब मौज-मस्ती की और मनोरंजन से भरे दिन का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टालों में स्वादिष्ट भोजन की पेशकश की गई और जीवंत संगीत व नृत्य प्रदर्शन किया गया जिसने सभी का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और बाहरी कलाकारों ने विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिवाय बैंड का मनमोहक प्रदर्शन था, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस ऐश्वर्या बिष्ट (मिस इंडिया उत्तराखंड) सहित सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। सात्विका गोयल, नितिन बंसल, साहिल रहमान और हर्षित सहदेव जैसे विशेष अतिथियों ने कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया। वहीं कार्निवल में मनीष त्यागी (चौकी प्रभारी पेलियो), सोमदत्त त्यागी (निदे...

धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु मनाया जाता है धूम्रपान निषेध दिवस : डॉ. अभिनव कपूर

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने 'धूम्रपान निषेध दिवस' के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ के अवसर पर आइये, धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत कर धूम्रपान ना करने के लिए जागरूक करें। जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रति वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को  'धूम्रपान निषेध दिवस'  मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में यह 13 मार्च को 'धूम्रपान निषेध दिवस' मनाया जा रहा है। धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को बताने और धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिगरेट व बीड़ी आदि पीना आत्महत्या करने जैसा है। धूम्रपान करने से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आने से भी अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निम...