Posts

Showing posts from June, 2023

योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें : अजय सोनकर

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने  समस्त देशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि योग भारत के महान ऋषि- मुनियों और महापुरुषों के द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। आज जब हम योग के प्रसार के लिए प्रयास करते हैं, तो विश्व के हर व्यक्ति के लिए ‘सर्वे संतु निरामया’ की कामना करते हैं। योग को अपने जीवन का नित्य हिस्सा बनाने के साथ ही, योग दिवस का भी बढ़-चढ़कर प्रचार करें। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग क...

ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़े कानून ला सकती है सरकार : सीएम धामी

Image
देहरादून।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि यदि राज्य में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए नकल विरोधी कानून की तरह कड़े से कड़े कानून को लाने की जरूरत पड़ी तो, यह भी लाया जा सकता है। सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए पुलिस विभाग को नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों व ड्रग्स माफिया पर ताबड़तोड़़ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने आगामी 26 जून को वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे के अवसर पर प्रदेशभर के युवाओं के एण्टी ड्रग ई प्लज के आंकड़े को 55300 से बढ़ाकर नया रिकॉड बनाने का लक्ष्य पुलिस विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि योग दिवस की भांति ही आगामी 26 जून को राज्यभर में वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि राज्य में नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, संचालन, उपचार एवं चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु स्पष्ट गाइडलाइन्स एवं वर्किंग प्लान को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री स्तर पर सीधा सम्पर्क किया जाए। वर्तमान में राज्य में निजी प्रयासों से 43 न...

महापुण्य का काम है रक्तदान, इससे बचाया जा सकता है किसी का जीवन : अजय सोनकर

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आपका रक्त अमूल्य है, इसके द्वारा किसी का जीवन बचाया जा सकता है। आइये, ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के अवसर पर हम सभी मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस दिन को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ या ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ भी कहा जाता है। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि वक्त का प्रत्येक क्षण और रक्त का हर एक कण अमूल्य होता है। रक्तदान महादान है, इसके महत्व को समझें एवं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता, रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। यह महापुण्य का काम होता है। ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के अवसर...

‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ पर बच्चों को ‘बाल श्रम’ से मुक्त रखने का लें संकल्प : डॉ. अभिनव कपूर

Image
देहरादून।   प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है। ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- बच्चे देश का भविष्य हैं, हम सबका दायित्व है कि इन्हें बेहतर आज दें, ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइये, हम ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ को सार्थक बनाने में सहयोग करें। डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को बालश्रम रोकने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम की सबसे बड़ी वजह गरीबी ही है, जिससे मजबूर होकर बच्चों को मजदूरी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बच्चे सशक्त राष्ट्र की सुदृढ़ नींव हैं। आइए, आज ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ पर संकल्प लें कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार का संरक्षण करते हुए उन्हें ‘बाल श्रम’ से मुक्त रखेंगे। बाल श्रम अमानवीय एवं...

सदैव आमजन के हित की बात करते हैं जनसेवी अजय सोनकर

Image
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने अपने राजनीतिक जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति करने के मकसद से ही उन्होंने सियासी दुनिया में कदम रखा और लगातार विकास कार्य करवाया हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि वे आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से ही राजनीति के क्षेत्र में आये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कईं मुद्दे हैं जिनको लेकर वे आवाज उठा रहे हैं और इन समस्याओं के समाधान के प्रयास भी कर रहे हैं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उन्हें नेता बनने का कोई शौंक नहीं है और ना ही वे वोटों की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सदैव आमजन के हित की बात करते हैं और क्षेत्र के विकास को ही अपनी प्राथमिकता समझते हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने पार्षद पद के कार्यकाल के दौरान इंदिरा कॉलोनी व चुक्खुवाला क्षेत्र में अनेकों विकास व जनहित के कार्य करवाए हैं। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि वे जनसेवा एवं आम लोगों के हित के कार्य करने के लिए सदैव तत्पर...

‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ पर देश के अन्नदाता किसान भाइयों को नमन : डॉ. अभिनव कपूर

Image
   देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी  डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर हम सबकी थाली में भोजन देने वाले अन्नदाता किसान भाइयों को नमन। डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा कि हर साल जून माह की 7 तारीख का दिन ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को खाद्य सुरक्षा के महत्व को समझाना है। शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में खानपान का रोल सबसे खास होता है, लेकिन लोगों की खाने की आदतों और जरूरतों को देखते हुए अब कई सारी चीज़ों को बनाने और उगाने का तरीका बदल चुका है। उनमें तरह-तरह के केमिकल्स मिलाए जा रहे हैं। तो लोगों को दूषित भोजन और पानी के नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शुद्ध पौष्टिक और मिलावट रहित भोजन हर ना...

‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

Image
  देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर आइये, संकल्प लें कि धरती मां को हम सदा हरित व स्वच्छ रखेंगे। जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि हर साल 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरुक किया जा सके और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण से जुड़े उन तमाम मुद्दों के बारे में पता होना चाहिए, जो आने वाले समय में एक बड़ा खतरा बनने जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को बड़ी समस्याओं से बचाने के लिए समय रहते कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि हर व्...

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जाने चाहिए पुख्ता इंतजाम

Image
देहरादून।   वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के बालासोर में बीती शाम दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से भीषण हादसा हो गया। इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। ये संख्या और भी बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं जनसेवी अजय सोनकर ने इस हादसे पर शोक प्रकट करते हुए मांग की है कि इस दुर्घटना की त्वरित जांच कराते हुए इसे सार्वजनिक किया जाए तथा दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि कल शाम को हुए भयंकर रेल हादसे को लेकर असहनीय वेदना का अनुभव हो रहा है। यह बहुत ही दर्दनाक, मन को विचलित करने वाली घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के दुख में शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने ...