Posts

Showing posts from January, 2023

सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन : अजय सोनकर

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- “विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।” न्याय, प्रेम एवं करुणा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का आदर्श जीवन व सामाजिक शिक्षाएं प्रेरणादायी हैं। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है, हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। “अहिंसा की शक्ति से आप पूरी दुन...

आप सभी को गणतंत्र दिवस एवँ बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. कपूर

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर  ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में  डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा- आप सभी को लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस और मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 74वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए  डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा कि इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता पूर्ण समृद्धि, संस्कृति एवं विरासत अनेकता में एकता का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस हमें स्वाधीनता के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी सुनिश्चित कराता है। इसके साथ ही उन्हो...

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर  ने समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी  डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की हार्दिक बधाई। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं परम कर्तव्य भी है। आइए हम सब विशेष कर युवा जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लें कि हम राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान कर अपने लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे। जनसेवी  डॉ. अभिनव कपूर  ने कहा कि 25 जनवरी को देश में हर साल मतदाता दिवस मनाया जाता है। देश में लोकतांत्रिक नींव रखने के लिए वहां के लोगों का मतदान करना बहुत जरूरी होता हैं। देश और भारत निर्वाचन आयोग आज 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। आजादी के बाद से 26 जनवरी 1950 में देश में संविधान लागू हुआ था। भारत में 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है। भारतीय संविधान में हर नागरिकों को कुछ अधिकार ह...

अजय सोनकर ने कहा- ओछी राजनीति करने के बजाय जोशीमठ के आपदा पीड़ितों की मदद करें राजनेता

Image
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने सभी राजनीतिक दलों से जोशीमठ आपदा पर सियासत करने से बचने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे राजनीति करने के बजाए पीड़ित लोगों की मदद करें। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि विगत दिनों से जोशीमठ में काफी विकट स्थिति पैदा हुई है। राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करती है जिन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लेकर पीएमओ में बैठक बुलाई और इस पर मंथन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार जोशीमठ पर नजर रखे हुए हैं और वहां का दौरा करने के साथ-साथ लगातार विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य में कोई आपदा आई हो, तो संकट की इस घड़ी में विपक्षी दलों से भी ये अपेक्षा की जाती है कि वे अपना सहयोग प्रदान करें। बावजूद इसके इस आपदा का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के बड़े नेता आपदा पर सियासत करते हुए बयानबाजी कर रहे है...

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए बरतें विशेष सावधानी

Image
देहरादून। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचूभाई ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि इन दिनों देहरादून समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत-घात से बच सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शीत-घात से बचने के लिए मौसम के पूर्वानुमान के लिए रेडियो, टीवी, इंटरनेट व समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। सर्दियों के लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने हेतु दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना, भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इस तरह के लक्षणों से बचाव...

सूर्यदेव की उपासन के पावन पर्व ‘मकर संक्रान्ति’ की हार्दिक शुभकामनाएं : जनसेवी अजय सोनकर

Image
  देहरादून।   वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को   मकर संक्रांति   के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- “समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आपके जीवन में हर्ष, उल्लास, उत्तम स्वास्थ्य व सुख समृद्धि लेकर आए, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।” सूर्यदेव की उपासना में मनाए जाने वाले उमंग और समृद्ध के पावन पर्व ‘मकर संक्रान्ति’ के साथ ही पोंगल, बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। जनसेवी अजय सोनकर ने मकर संक्रान्ति पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि मकर संक्रांति भारत का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रांति (संक्रान्ति) पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्...

प्रसिद्ध जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को दी लोहड़ी की बधाई

Image
देहरादून।   प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को लोहड़ी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘‘आप सभी को हर्षोल्लास के पावन पर्व लोहड़ी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोहड़ी का प्रकाश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आये, यही कामना है।’’ डॉ. अभिनव कपूर ने लोहड़ी के पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, गजक एवं लावा आदि खाए जाते हैं। डॉ. कपूर ने कहा कि लोहड़ी के लिए लोग लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। संचित सामग्री से चौराहे या मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाई जाती है। मुहल्ले या गाँव भर के लोग अग्नि के चारों ओर आसन जमा लेते हैं। घर और व्य...

जोशीमठ आपदा को लेकर जनसेवी अजय सोनकर ने सभी से की सहयोग की अपील

Image
देहरादून।   वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव को लेकर जताया दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि जोशीमठ में हो रही भू-धसाव की घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कोशिश कर रही है किन्तु कईं आपदा पीड़ितों तक मदद पंहुच नही पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तत्काल हर संभव प्रयास किये जायें। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मांग करते हुए कहा कि जब तक उचित मुआवजे की घोषणा ना हो जाए तब तक किसी भी भवन को ना गिराया जाए। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी सक्षम व्यक्तियों से निवेदन एवं अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आएं एवं उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु सहयोग करें। उन्होंने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए राशन किट समेत आवश्यक सामग्री भेजने की व्य...

हिन्दी भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है : घोंचू भाई

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों एवं दुनियाभर में बसे प्रवासी भारतीयों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव है एवं हम भारतवासियों की शान व पहचान है। उन्होंने कहा कि हिन्दी हम सभी देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है। हिन्दी प्रेमियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है। हिन्दी भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तेजी से उभरती हुई भाषाओं में से एक है। यही वजह है कि यह विश्वभर में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘‘हिन्दी भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है। आप सभी को विश्व हिन...

सुंदर लाल बहुगुणा के योगदान को युगों-युगों तक किया जाता रहेगा स्मरण : अजय सोनकर

Image
देहरादून।  वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान पर्यावरण चिंतक एवं ‘चिपको आंदोलन’ के प्रमुख नेता पद्म विभूषण से अलंकृत सुंदरलाल बहुगुणा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- “महान पर्यावरणविद् सुन्दर लाल बहुगुणा जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन। विश्वभर में वृक्ष मित्र के नाम से प्रसिद्ध बहुगुणा जी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह युगों-युगों तक स्मरण किया जाता रहेगा।” पर्यावरण के ‘गांधी’ पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि आज पर्यावरणविद, दार्शनिक और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विख्यात, पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की 96वीं जयंती है। उन्होंने हिमालय के वृक्षों के कटान के खिलाफ आयोजित ‘चिपको आंदोलन’ में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। वह अपने नारे ‘पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है’ के लिए याद किये जाते हैं। 21 मई 2021 को 94 वर्ष की आयु में कोरोन...

क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं पूर्व पार्षद अजय सोनकर

Image
देहरादून।   प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। अपनी इसी कोशिश के चलते उन्होंने पार्षद पद पर ना रहते हुए भी वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं। क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने सोमवार दिनांक 2-1-2023 को अपने वार्ड संख्या 18 इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में सुरेश, मनोज, रामू एवं सोनू क्रिश्चियन के घर के पास भोर का तारा स्कूल वाली गली जो, बीते कईं सालों से बंद पड़ा था वहां सीवर की सफाई का कार्य करवाया। पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने इससे पूर्व बीते दिसम्बर माह में दिनांक 29/12/22 (गुरुवार) को अपने वार्ड संख्या 18 नई बस्ती इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में लसियाल चौक से लेकर बाल्मिकी मंदिर के पास, विंदु भाई के घर तक और शुक्ला जी वाली गली में सीवर की सफाई का कार्य करवाया था। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही अजय सोनकर ने क्षेत्र में सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य करवाया था। वार्ड संख्या 18 में जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो गए थे और गं...