Posts

Showing posts from August, 2022

क्षेत्र के विकास एवं जनसमस्याओं को दूर करने के प्रयासों में जुटे रहते हैं पूर्व पार्षद अजय सोनकर

Image
देहरादून। समाज सेवा ही मेरा धर्म है। ये कहना है प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का। अजय सोनकर ने एक सच्चे समाज सेवी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका कहना है कि समाज सेवा के कार्य कर उनके मन को सुकून प्राप्त होता है। बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य कर रहे अजय सोनकर का कहना है कि वे भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने जीवन में गरीबी और संघर्ष को बहुत करीब से देखा व महसूस किया है। यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति को तक़लीफ़ में देखकर उनका मन पसीज़ जाता है और तत्काल वे मदद करने को तैयार हो जाते हैं। जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि उनके पिता जी मजदूरी का कार्य किया करते थे, जीवन में बहुत सी कठिनाइयां होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष कर हर चुनौती का सामना करने की शिक्षा दी। माता-पिता से मिले संस्कार एवं उनसे प्रेरणा लेकर ही वे समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़े और लोगों की मदद करने लगे। घोंचू भाई ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों को बढ़-चढ़कर कर सकें, इसीलिए वे राजनीति में आए और पार्षद का चुनाव लड़ा। अपने वार...

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने निलंबित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के समर्थन में उठाई आवाज

Image
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने पुलिसकर्मियों के निलंबन के विरोध में एक बार फिर हुंकार भरी है। उन्होंने तत्काल पुलिसकर्मियों का निलंबन निरस्त करने की मांग की है। उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि 4,600 ग्रेड पे की मांग कर रहे पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का सरकार व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सरेआम उत्पीड़न किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे को लेकर झूठ बोल रही है और दूसरी तरफ उन पर कार्रवाई कर रही है। सरकार की ये दमनकारी नीति उत्तराखंड की जनता बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने निलंबित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि अपने हक़ के लिये पुलिस कर्मियों के परिजनों को अपने मासूम बच्चों के साथ भारी बारिश में धरना देने को विवश होना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी सरकार व पुलिस अधिकारियों को ज़रा भी दया नहीं आ रही है। ...

देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान : अजय सोनकर

Image
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला देहरादून के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जनता से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने एवं इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में लगभग 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश अपने वीर बलिदानियों का स्मरण कर रहा है। आजादी के लिए जिन वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया, उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। जनसेवी अजय सोनकर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा अभियान' की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान सभी देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा। उन्होंने सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

Image
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से राज्य के पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की मांग की है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने ग्रेड पे मामले में उत्तराखंड सरकार और राज्य के पुलिस विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के एक साल बाद भी प्रदेश के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के साथ विश्वासघात किया है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में 2001 बैच के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद सरकार ने दो लाख रुपये देने का शासनादेश जारी कर दिया, यह बिल्कुल घोषणा के उलट था। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी, लेकिन उनकी मांग पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था के तहत अब 2002 बैच के सिपाही भी इसके हकदार...