Posts

Showing posts from January, 2022

26 जनवरी को हमारे देश को अपना संविधान मिला : भावना पांडे

Image
देहरादून।  आज 26 जनवरी है और देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के इस पावन पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। देश के नाम मीडिया को जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आज 73वां गणतंत्र दिवस है, इस गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि साल 1950 में आज ही के दिन देश में भारतीय संविधान लागू हुआ था। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन तब देश के पास अपना कोई संविधान नहीं था। साल 1950 में 26 जनवरी को हमारे देश को अपना संविधान मिला, जिसे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने तैयार किया था। इसलिये 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम देश के शहीदों को नमन करते हैं और उन महान नायकों को याद करते हैं, जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने में लगाया...

‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं: भावना पांडे

Image
देहरादून।  वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया को जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि बालिकाओं के लिये राष्ट्रीय कार्य दिवस के रुप में हर वर्ष 24 जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है। देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और अहम दर्जा देना इस दिवस का उदेश्य है। समाज में बालिकाओं के प्रति असमानताओं को मिटाने के लिए व लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने आगे कहा कि बालिकाओं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों में फैली है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका विकास मिशन के रुप में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि लड़कियों की उन्नति के महत्व के बारे में ...

"क्रेन" के ज़रिए बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को उत्तराखंड की सियासत से बाहर करूंगी: भावना पांडे

Image
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य करती आ रहीं हैं। अपने समाज सेवा के कार्यों के दौरान उन्होंने पहाड़ की पीड़ा और उत्तराखंड वासियों की तकलीफों को बेहद करीब से देखा और महसूस किया। तभी उन्होंने मन में ये ठान लिया कि वे राज्य की जनता के दुःख-दर्द मिटाने के लिए राजनीतिक दल का गठन करेंगी। जिसके पश्चात उन्होंने अपने संकल्प को अमलीजामा पहनाया और जनता कैबिनेट पार्टी के नाम से एक राजनीतिक दल (जेसीपी) का गठन किया। जेसीपी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि उन्हें राजनीति करने का कोई शौंक नहीं है। वे पहाड़ की महिलाओं के दुःख-दर्द व राज्य के बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा को देख चुनावी मैदान में उतरीं हैं। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आजतक बस बीजेपी और कांग्रेस पर ही दाव खेलती आई है और बार-बार इन्हीं मतलबी दलों के हाथों छली गई है। किन्तु इस बार राज्य में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड के हित में कोई काम नहीं किया, पहाड़ वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में...