Posts

Showing posts from November, 2021

देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने सरकार के निर्णय पर व्यक्त की खुशी

Image
देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंगलवार को देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने का ऐलान कर दिया गया। पिछले काफी समय से देवस्थानम बोर्ड को खत्म किये जाने की मांग उठाई जा रही थी, जिसको लेकर राज्य सरकार काफी दबाव में थी। सरकार के इस निर्णय के बाद राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। वहीं सरकार के इस फैसले पर जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने खुशी जाहिर की है। मीडिया को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेशभर में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी पिछले काफी दिनों से सरकार से ये मांग करती आ रही थी कि देवस्थानम बोर्ड मामले पर सरकार तीर्थ पुरोहितों की बात भी सुनें। जेसीपी अध्यक्ष ने कहा कि वे जनता कैबिनेट पार्टी के उज्जवल भविष्य एवँ उत्तराखंड की खुशहाली के लिए कुछ दिनों पूर्व बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद लेने गईं थी। इस दौरान उन्होंने वहां के तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की थी। भावना पांडे ने इस दौरान देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों से विशेष चर्च...

उत्तराखंड की मातृशक्ति ने हर मोर्चे पर अपने सामर्थ्य का परिचय दिया है: भावना पांडे

Image
देहरादून।  उत्तराखंड में कुछ समय बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया को जारी अपने एक बयान में  जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की दिशा राज्य की मातृशक्ति एवँ युवा ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जेसीपी इस विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। भावना पांडे ने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी महिलाओं और युवाओं की पार्टी है। जेसीपी का गठन युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर ही किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना ही जेसीपी की प्राथमिकता है। जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने महिलाओं की शक्ति का ज़िक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति ने हर मोर्चे पर अपने सामर्थ्य का परिचय दिया है, फिर चाहे वो पृथक राज्य की मांग के लिए किया गया आंदोलन हो या फिर स...

भावना पांडे ने सहायक लेखाकार परीक्षा में अनियमितता का लगाया आरोप, सरकार से की ये मांग

Image
देहरादून।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई सहायक लेखाकार परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे गांधी पार्क के बाहर धरना दे रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन दिया एवँ परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने कहा कि 12 से 14 सितंबर तक चयन आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि छह शिफ्टों में संपन्न कराई परीक्षा में काफी विसंगतियां देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पेपर का एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कईं प्रश्न समझ में नहीं आ पाए। इस कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यार्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए। भावना पांडे ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सहायक लेखाकार परीक्षा को अभ्यार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए रद किया जाए। उन्होंने मांग की है कि इस परीक्षा को ऑफलाइन के माध्यम से तीन माह के अंतर्गत एवं एक शिफ्ट में आयोजित किए ...

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने की मांग, दंत चिकित्सकों की सेवाएँ की जाएं बहाल

Image
देहरादून।  जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे पिछले काफी समय से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के आंदोलनों को समर्थन देती आईं हैं। इसी क्रम में अब वे दंत चिकित्सकों के धरने को समर्थन देने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे पिछले काफी दिनों से राज्य में बेरोजगार युवाओं व महिलाओं द्वारा दिये जा रहे धरने-प्रदर्शनों को समर्थन दे रही हैं। उन्होंने बड़ा प्रश्न उठाते हुए कहा कि आखिर सरकार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न ही क्यों होने देती है कि किसी को आंदोलन करने की जरूरत पड़े। भावना पांडे ने इस दौरान दंत चिकित्सकों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना काल के दौरान दंत चिकित्सकों से पूरी सेवाएं ली गईं। बावजूद इसके उन्हें चार-पांच महीने तक कोई तनख्वाह नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा इन्हें 28 फरवरी तक सेवाएं देने को कहा गया था, जबकि अगस्त माह में ही इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। भावना पांडे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा क...

भारतीय संविधान दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे

Image
देहरादून।   जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने संविधान दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने संविधान दिवस के अवसर पर जारी शुभकामना संदेश में कहा समस्त प्रदेश एवँ देशवासियों को भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि संविधान का आदर करना व इसके गौरवशाली प्रावधानों का गंभीरता से पालन करना हर भारतवासी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान बनाने में भारतीय संविधान की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। भावना पांडे ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ ही देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन भी तत्परता से करना चाहिए। संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान का भाव रखते हुए देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखना भी हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारत की...

उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बन चुकी हैं राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे

Image
देहरादून।  राज्य आंदोलनकारी, जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे लगातार आंदोलनकारियों के धरने व प्रदर्शन को अपना समर्थन देती आईं हैं। बीते रोज़ भी वे पांच आंदोलनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मौके पर डटी रहीं। कहना न होगा कि वे आज आंदोलनकारी युवाओं व महिलाओं की एक बड़ी आवाज़ बन चुकी हैं। आपको बता दें कि जनता कैनिबेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे बीते काफी समय से देहरादून में चल रहे धरने व प्रदर्शनों में शामिल होकर आंदोलनकारी युवाओं व महिलाओं का समर्थन कर उनका हौंसला बढ़ाती आईं हैं। भावना पांडे का कहना है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते काफी समय से कईं आंदोलनकारी महिलाएं व युवा अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं व अनशन कर रहे हैं, किंतु राज्य सरकार को इनकी जरा भी फिक्र नहीं है। सरकार का कोई भी नुमाइंदा इनकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझता। लेकिन जब ये आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास या सचिवालय की ओर कूच करते हैं तो सरकार द्वारा इनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है और इन प्रदर्शनकारियों को जबरन खदेड़ा जाता है एवँ गिरफ्ता...

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखायेंगे बेरोजगार युवा और पीड़ित महिलाएं

Image
देहरादून।  उत्तराखंड में कुछ महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवगठित राजनीतिक दल जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) ने पूरी तरह से कमर कस ली है। विधानसभा के चुनावी समर में जेसीपी क्रेन के जरिए उतरेगी। मीडिया को जारी एक बयान में जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाने वाले राजनीतिक दल अब सावधान हो जाएं क्योंकि अब उत्तराखंड में जनता कैबिनेट पार्टी का उदय हो चुका है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जेसीपी को ‘क्रेन’ चुनाव चिन्ह दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वे इसी क्रेन के ज़रिए भ्रष्ट नेताओं को उत्तराखंड की राजनीति से बाहर करेंगी। उन्होंने कहा कि लाखों लोग आज जनता कैबिनेट पार्टी से जुड़ रहे हैं। ये समय का समय का इशारा है कि वक़्त बदल रहा है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों पर तीखा वार करते हुए कहा कि उत्तराखंड की मासूम जनता को छलने वाले ऐसे सियासी दलों का अब उत्तराखंड की राजनीति से विदाई का वक्त आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी राज्य के बेरोजगार ...

दून विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी धनराशि

Image
देहरादून।  कुमाऊं मंडल में आई आपदा के दृष्टिगत दून विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल 01 लाख 52 हजार 601 रुपए की धनराशि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह चेक दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सौंपा। मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान की गई इस सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

जनसेवी भावना पांडे ने किया ऐलान, जल्द करेंगी एक यूनियन का गठन

Image
देहरादून।  जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि वो राज्य की पाटनदाई महिलाओं की हालत की ओर भी ज़रा ध्यान दें। मीडिया को जारी अपने एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में सालों से काम कर रहीं पाटनदाई महिलाओं की हालत बेहद दयनीय एवँ चिंताजनक बनी हुई है किंतु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। भावना पांडे ने कहा कि राज्य की कईं पाटनदाई महिलाओं ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वे बहुत बुरे दौर से गुज़र रही हैं। ये महिलाएं सालों से इस कार्य को करती आ रही हैं, जिन्हें सरकार द्वारा सिर्फ 500 रुपये मेहनताने के तौर पर दिए जा रहे हैं। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आज के महंगाई के दौर में 500 रुपये में आखिर होता क्या है। उन्होंने कहा कि इन पाटनदाइयों में कईं बुजुर्ग महिलाएं हैं, जिनका कहना है कि उनके हाथों से जन्मे बच्चे आज बड़े होकर सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहे हैं, मगर वे आज भी वहीं हैं और सिर्फ 500 रुपये में गुज़र-बसर करने को विवश हैं। उन्हों...

भावना पांडे ने लगाया बड़ा आरोप, नदी-नालों पर अवैध कब्जे करवा रहे उत्तराखंड के कुछ नेता

Image
देहरादून।   जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए एक बड़े मुद्दे को उठाया है। जनसेवी भावना पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से आकर लोग उत्तराखंड में धड़ल्ले से अवैध कब्जे कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन व प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है। भावना पांडे ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बहुत बड़े इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कब्ज़ा करने वाले ये कुछ लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से यहाँ आये हैं और बेखौफ सरकारी जमीनों पर काबिज हो रहे हैं। जनसेवी भावना पांडे ने बड़ा प्रश्न उठाते हुए सूबे के मुखिया एवँ आलाधिकारियों से पूछा कि आखिर प्रदेश में ये हो क्या रहा है, यहाँ रातों-रात बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं और प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती की जमीन पर भी प्रदेश के एक बड़े राजनीतिक दल ने पार्टी कार्यालय का बोर्ड लगाकर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने उत्त...

नरेंद्र मोदी सेना सभा के कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कही ये बात

Image
शामली।   रविवार को नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामली जनपद पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विकास गर्ग को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। आपको बता दें नरेंद्र मोदी सेना सभा की स्थापना दिल्ली में कुछ माह पूर्व हुई थी जिसमें देश एव कई प्रदेशों से लोग शामिल हुए थे। विगत दिवस भी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। शामली के कार्यकर्ताओं को जब इस बात का पता चला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग दिल्ली में है तो उन्होंने फोन कर एक सूक्ष्म बैठक करने का कमल बंसल ने निवेदन किया। जिसके चलते विकास गर्ग शामली पहुंचे जिले में उनका भव्य स्वागत हुआ एवं एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास गर्ग ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए विकास गर्ग ने कहा कि 2022 में जनवरी में पांच राज्यों में चुनाव प्रस्तावित हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि हम...

आंदोलन कर रहे युवाओं के हक़ की लड़ाई में शामिल हुईं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे

Image
देहरादून।  अपनी मांगों को लेकर एनआईओएस डीएलएड संगठन उत्तराखंड के प्रशिक्षित युवा बीते काफी समय से  एकता विहार में डटे हुए हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी क्रम में उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया किन्तु पुलिस के द्वारा उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया गया। इस दौरान जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे भी उन्हें अपना समर्थन देते हुए नज़र आईं। मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान मौजूद जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में एनआइओएस डीएलएड टीइटी प्रशिक्षितों की संख्या करीब बारह सौ हैं, लेकिन सरकार 2020-21 प्राथमिक भर्ती में उन्हें शामिल नहीं कर रही है। सरकार के इस लापरवाह रवैये की वजह से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है और वे प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस वक्त उत्तराखंड के कईं बेरोजगार युवा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं। यही नहीं इस सर्दी के मौसम में भी मजबूरन भूखे-प्यासे रहकर खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं। बावजूद इसके सरकार को इनकी कोई पर...

धरना स्थल पर पहुंची भावना पांडे ने जाना अनशन कर रहे युवाओं का हालचाल

Image
देहरादून।  उत्तराखंड परिवहन निगम में चयनित बेरोजगार युवा विभाग में नियुक्ति न मिलने के कारण बीते काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं व सरकार से नियुक्ति की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन अनशन कर रहे हैं। इन चयनित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं के बारे में सुनकर एवँ इनकी पीड़ा को महसूस करते हुए जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे धरना स्थल पर पहुंची और अनशन कर रहे युवाओं का हालचाल जाना। अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे बेरोजगार युवाओं के धरने को समर्थन देते हुए जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। सरकार के बेरुखी भरे रवैये की वजह से आज राज्य के युवा अनशन करने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अन्य युवा भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं किंतु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा कि यहाँ न तो इनके रहने की व्यवस्था है और न ही भोजन-पानी की। शौचालय में पानी नहीं है, जिस वजह से आसपास दुर्गंध फैली हुई है। मज़बूरन ये लोग सर्द मौसम में खुले आस...

हिंदू धर्म में कार्तिक माह को माना जाता है बहुत ही पवित्र और शुभ : भावना पांडे

Image
देहरादून।  जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान, देव दीपावली एवँ गुरु नानक जयंती (प्रकाश पर्व) के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया को जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा- “समस्त देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान, देव दीपावली एवँ गुरु नानक जयंती (प्रकाशोत्सव) की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके जीवन में ये पर्व नई खुशियां, उत्साह, उमंग एवँ सुख-समृद्धि लेकर आएं ऐसी कामना है।” कार्तिक पूर्णिमा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक माह का आखिरी दिन है। इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुसरा नाम के राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग पुनः दिलाया था। इस दिन कार्तिक नक्षत्र पड़ता है। देशभर में कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्नान, दान आदि का...

गुरु से ली गई शिक्षा व संस्कार हमारे जीवन को आसान बना देते हैं: विकास गर्ग

Image
   देहरादून।  ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा रिवरेन पब्लिक स्कूल ब्रह्मनवाला माजरा में छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रितिक कपूर ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास गर्ग रहे। कार्यक्रम में आठ स्कूल के 16 बच्चों एवं 12 शिक्षको को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास गर्ग, विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा प्रधानाचार्या, प्रबन्धक मयंक भूषण शर्मा, अध्यक्ष अभिनव कपूर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया, सोसाइटी के अध्यक्ष अभिनव कपूर के द्वारा सोसाइटी का परिचय देने के पश्चात सम्मान समारोह किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास गर्ग ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा गुरु विद्यालय में विद्यार्थियों को अनुशासन तथा शिक्षा देकर गुणवान व्यक्ति बनाता है। जिस व्यक्ति ने गुरु की कही गई बातों पर अमल किया और उन्हें गौर से जाना और सुधार किया है पर आज के जमाने में सबसे महान व्यक्ति है। हमारे जीवन में हर परिस्थिति में गुरू की शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है। हर व्यक्ति की सफलता के पीछे गुरु का...

धरना स्थल पर नहीं है कोई साफ-सफाई की व्यवस्था: भावना पांडे

Image
देहरादून।  जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे एक बार फिर फार्मासिस्ट युवाओं एवँ जूनियर इंजीनियरों के धरना स्थल पर पहुंची। इस दौरान वे बदइंतजामी को लेकर सरकार पर जमकर बरसीं। मीडिया को जारी अपने बयान में भावना पांडे ने कहा कि बीते काफी समय से फार्मासिस्ट युवा, कनिष्ठ अभियंता (संविदा) एवँ शिक्षा प्रेरक सरस्वती विहार स्थित धरना स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं किन्तु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं की मांगों को सुनने व इनकी पूछ लेने सरकार का कोई नुमाइंदा यहाँ नहीं आया। बावजूद इसके वे लगातार धरना स्थल पर आकर आंदोलन कर रहे युवाओं का हालचाल पूछती रहीं हैं। यही नहीं उन्होंने अपने खर्च पर आंदोलन कर रहे युवाओं के भोजन-पानी की व्यवस्था भी करवाई। धरना स्थल पर बदइंतजामी को लेकर भड़कीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आंदोलन कर रहे युवाओं की राज्य सरकार को कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर चारों ओर गन्दी का अंबार लगा हुआ है। यहाँ न ही शौचालयों में साफ-सफा...

योगी आदित्यनाथ से मिलकर सीएम धामी ने की विभिन्न विषयों पर चर्चा

Image
लखनऊ/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की व उत्तराखण्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद भी उपस्थित थे।

भावना पांडे ने उठाया गंभीर मुद्दा, आंदोलन कर रहे युवाओं को दिया समर्थन

Image
देहरादून।  राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने युवाओं और आंदोलनकारियों को अपना समर्थन देते हुए आवाज उठाई है। भावना पांडे ने जूनियर इंजीनियरों (संविदा) के धरने में शामिल होकर सरकार से युवाओं का ध्यान रखने की मांग की है। भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के हित के लिए बातें तो बड़ी-बड़ी कर रही है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। एकता विहार में दिए जा रहे धरने को समर्थन देने पहुंची जेसीपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इनकी मांगों की ओर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षा प्रेरकों की समस्याओं का जिक्र करते हुए भावना पांडे ने कहा कि इन्हें 8 वर्ष की नौकरी के बाद सेवा से हटा दिया गया जबकि सिर्फ तीन हज़ार रुपये तनख्वाह के रूप में इन्हें दिए जा रहे थे। भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि नेताओं को लाखों रुपये मिलते हैं जबकि शिक्षा प्रेरकों को सिर्फ मामूली सी तनख्वाह देकर टाल दिया जाता है। उन्होंने गंभीर समस्या उठाते हुए कहा कि लगभग 3700 शिक्षा प्रेरक आयु सीमा अधिक हो जाने की वजह से बेरोजगारी क...