डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अदम्य शौर्य और राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति थीं रानी लक्ष्मीबाई
.jpeg)
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने भारत की महान योद्धा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अदम्य शौर्य और राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अग्रदूत रानी लक्ष्मीबाई जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका अतुल्य बलिदान युगों-युगों तक सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- रानी लक्ष्मीबाई जी की गौरवगाथा हर युग में नारी शक्ति और स्वराज के प्रति समर्पण की अमिट प्रेरणा रहेगी। अदम्य साहस, वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।