Posts

Showing posts from January, 2024

गुरु गोविंद सिंह का शौर्य व बलिदान सदैव हम भारतवासियों को प्रेरित करता रहेगा : अजय सोनकर

Image
देहरादून।   वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- "गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनका शौर्य व बलिदान सदैव हम भारतवासियों को प्रेरित करता रहेगा।" पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया। गुरु गोविंद सिंह ने जुल्म, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में शामिल कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।