स्वस्थ वातावरण एक स्वस्थ और स्थाई समाज की कुंजी है : डॉ. अभिनव कपूर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को विशेष संदेश दिया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- स्वस्थ वातावरण एक स्वस्थ और स्थाई समाज की कुंजी है। आइए, ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ के अवसर पर हम सभी विलुप्त होते जीव जंतुओं और वनस्पतियों की रक्षा करने का संकल्प लें। जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आमजन को प्रकृति के महत्व एवं उसके संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक बनें, ताकि हम सभी एवं हमारी आने वाली पीढ़ी एक खुशहाल जीवन जी सकें।