Posts

Showing posts from December, 2021

नववर्ष पर आपके जीवन में ढेरों खुशियां आएं, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं

Image
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने नए साल की पूर्व संध्या के अवसर पर शुक्रवार को देश व प्रदेशवासियों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया को जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि कोविड-19 व ओमिक्रोन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत बनाने का समय है जो विविधता में एकता के विश्वास को परिलक्षित करता है। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने वर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं समस्त उत्तराखंड वासियों एवँ देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमें नयी शुरुआत करने और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के संकल्प पर जोर देने का अवसर प्रदान करता है। जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि "नव वर्ष 2022 के अवसर पर हम समावेशी समाज सृजित करने की दिशा में मिलकर काम करें जो प्रेम, करूणा और सहनशीलता का भाव भरने और शांति एवं दया भाव को बढ़ावा दे। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना प...

सहसपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर भड़के कांग्रेसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर किया धरना प्रदर्शन

Image
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त चिकित्सालय के रूप में उच्चीकरण न होने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में धरना दिया एवँ एक दिवसीय उपवास रखा। सहसपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चन्द्र आज़ाद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवँ दर्जनों क्षेत्रवासियों ने सहसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एकत्र होकर धरना दिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त चिकित्सालय के रूप में उच्चीकरण न होने के विरोध में एक दिवसीय उपवास रखा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवँ उत्तराखंड सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों की मांग है कि सरकार द्वारा शीघ्र अति शीघ्र सहसपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त चिकित्सालय के रूप में उच्चीकरण किया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान अपना रोष प्रकट करते हुए स्थानीय निवासी एवँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि सहसपुर क्षेत्र वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल के ...

बीजेपी नेता विकास गर्ग ने कहा- भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देश सेवा को समर्पित हैं

Image
देहरादून।  भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास गर्ग ने आज 18 धर्मपुर क्षेत्र के मोहब्बेवाला में क्षेत्रीय लोगो से मिलकर जनसंपर्क किया। 18 धर्मपुर विधानसभा मोहब्बेवाला क्षेत्र में हर घर भाजपा, घर घर भाजपा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय लोगों के साथ एक बैठक की व उत्तराखंड सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। वहीं आगमी विधानसभा चुनाव मतदान के मद्देनजर आम जन को जागरूक करने एवं नए वोटरों की रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आग्रह किया। इस बैठक का मुख्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया।वही इस मौके पर जनता से भाजपा के लिए वोट डालने का आग्रह किया । उन्होंने कहा आप यह देखें कि आपको अपना नुमाइंदा, अपनी सरकार चुनने का मौका मिल रहा है। राजशाही और तानाशाही में यह अधिकार नहीं मिलता। ऐसे में यह हमारी खुशनसीबी है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में हैं। फिर हम अपने इस अधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं करते। देश में हर बालिग नागरिक को वोट जरूर देना चाहिए ताकि हमारा लोकतांत्रिक ढांचा सही सलामत रहे और विकास की राह पर आगे बढ़े। उसके बाद बैठक के बाद क्षेत्रीय लोगों से जनसंपर्क भी किया जहां लोगों का भरपूर समर...

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने आंदोलनकारियों के लिए भिजवाया भोजन, युवाओं ने कहा शुक्रिया

Image
देहरादून।  पिछले काफी समय से राजधानी देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का आभार प्रकट किया है। गौरतलब है कि जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे पिछले काफी समय से बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन देती आ रही हैं। अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे वे युवाओं के साथ वे हर मोर्चे पर खड़ी नज़र आईं। भावना पांडे के समर्थन का सिलसिला यहीं नहीं थमता, वे पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करवा रही हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर एक भट्टी भी लगवाई है, जिसमें समय-समय पर चाय-नाश्ता एवँ भोजन पकाया जाता है। चाहे धरना स्थलों पर जाकर आंदोलनकारी युवाओं का हालचाल पूछना हो या फिर मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं का समर्थन हो, भावना पांडे हर जगह जमकर डटी रहीं। यही नहीं बेरोजगार युवाओं की मांगों के समर्थन के चलते उन्होंने अपनी गिरफ्तारी तक दी। आज भी वे दिन में ...