Posts

Showing posts from September, 2021

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेगी जेसीपी: भावना पांडे

Image
देहरादून।  उत्तराखंड में भाजपा की सरकार के कार्यकाल को 5 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं किंतु आज भी राज्य की मुख्य समस्याएं ज़स की तस सामने खड़ी हैं। जो सरकार की कथनी और करनी के अंतर को बयां करने के लिए काफी है। ये कहना है जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का। मीडिया को जारी अपने एक बयान में भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त है, जबकि उसे राज्य के आमजन की तकलीफों से कोई लेनादेना नहीं है। उत्तराखंड सरकार जनता से किये सारे वायदों को भुला चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है किंतु सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर मौन धारण किये हुए है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के हर कोने से बस ये ही पुकार आ रही है कि ‘बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो सरकार’ किन्तु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मजबूरन शिक्षित युवाओं को आंदोलित होकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का आ...

मुख्य सचिव डॉ. सन्धु ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान दिये ये निर्देश

Image
देहरादून।   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने गुरूवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग को अपग्रेड करने के लिए अन्य प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही बेस्ट प्रेक्टिसिस का अध्ययन कर प्रदेश में भी लागू किया जाए। मुख्य सचिव ने डग्गामारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सेंट्रालाईज्ड कन्ट्रोल रूम तैयार किया जाए। साथ ही, मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम का आधुनिकीकरण करते हुए एनपीआर कैमरा इंस्टॉलेशन कार्य में तेजी लायी जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों डग्गामारी पर लगाम लगाए जाने से अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। डग्गामारी रूकने से परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने परिवहन निगम को बसों के फेरे बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में सी.एन.जी. एवं इलैक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस किया जाए। मुख्य सचिव ने लीकेजिज को रोकने हेतु विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा और डीजल चोरी पर...

आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कर्मों का अंजाम भुगतने को तैयार रहें धोखेबाज दल: भावना पांडे

Image
देहरादून।  उत्तराखंड सरकार राज्य के किसानों की अनदेखी कर रही है। प्रदेश के किसानों की सब्जियां और फल सड़कर खराब हो जाते हैं जबकि बाहरी राज्यों के किसानों की पैदावार को महत्व दिया जाता है। ये कहना है। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ लोकप्रिय समाजसेवी भावना पांडे का। आपको बता दें कि जेसीपी अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे हमेशा से ही आमजन से जुड़ी समस्याओं एवँ मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में देहरादून की निरंजनपुर सब्ज़ी मंडी में भ्रमण कर वहाँ के मौजूदा हालातों का जायज़ा लिया था। इस दौरान जो दृश्य उनकी नज़रों के सामने आए उस पर उन्होंने दुःख एवँ रोष जताया। इस दौरान उन्होंने कईं सब्ज़ी विक्रेताओं एवँ सब्ज़ी के सप्लायरों से भी वार्ता की। उन्होंने बातचीत के दौरान पाया कि वहाँ लगभग सभी सब्ज़ियां उत्तराखंड के बाहरी राज्यों से लाकर बेची जा रही हैं। साथ ही अधिकतर सब्ज़ी विक्रेता भी बाहरी राज्यों से यहाँ आये हुए नज़र आये। इस गंभीर मामले को हवा देते हुए एवँ प्रमुखता से उठाते हुए भावना पांडे ने एक वीडियो भी बनाया जो सो...

उत्तराखंड के जु-जित्सु खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

Image
देहरादून।   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, पदक विजेता उत्तराखंड के जु-जित्सु खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स तथा वर्ल्ड जु-जित्सु चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मिल सके इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी ने बताया कि 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी में आयोजित हुई पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत से 38 सदस्यों के दल ने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उत्तराखण्ड के छह खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 06 पदक हांसिल किये। जिसमें 02 रजत पदक एवं 04 कांस्य पदक शामिल हैं। इस जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत ने आठवां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड से शिवानी गुप्ता, नव्या पाण्डे, मंदीप क...

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने 53 लाख लोगों का बिजली बकाया किया माफ

Image
चंडीगढ।   पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार 53 लाख लोगों का बिजली बकाया भरेगी। चन्नी ने कहा कि राज्य में 2 किलोवाट के कंज्यूमर 53 लाख है। हमने फैसला किया है कि 2 केवी वॉट तक के कंज्यूमर का बकाया सरकार भरेगी। उन्होनें कहा कि बिजली की दिक्कत सबसे ज्यादा है। मैंने देखा है की बहुत लोग बिल जायदा आने से बिल जमा नहीं करवा पाए जिससे वह बिना बिजली के रहने पर मजबूर है। चन्नी ने कहा कि जिनका कनेक्शन बकाया ना भरने की वजह से काटा गया उनका दुबारा कनेक्शन बिना किसी फीस के लगाया जाएगा। फीस के 1500 रुपए वो भी सरकार भरेगी। पंजाब सीएम ने कहा कि हम ब्लॉक लेवल पर कमेटी बना रहे हैं इसमें पंचायत हमारी मदद करेगी। हमारी कमेटी फार्म भरवाएगी जिनका जायदा बिल आया है। बहुत जल्द रेत माफिया पंजाब में खत्म होगा इसके लिए नई पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस के लिए कोई खराब माहौल नहीं है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर पैदा हालात में कांग्रेस हाईकमान का रुख सख्‍त हो गया है। बताया  जाता है कि कांग्रेस नेतृत्‍व अब स...

बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है जेसीपी ने: भावना पांडे

Image
देहरादून।  उत्तराखंड समेत देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही “जनता कैबिनेट पार्टी” (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान हुँकार भरते हुए कहा कि राज्य में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। देहरादून स्थित अपने कार्यकाल में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की भोलीभाली जनता को जितना मूर्ख बनाना था, ये सरकार बना चुकी है। मगर अब लोग इनकी बातों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने जनता से सिर्फ खोखले वायदे ही किये हैं, मगर उन्हें पूरा नहीं किया। इसी का परिणाम है कि आज राज्य में बेरोजगारी और महंगाई समेत अनेकों समस्याएं चरम पर हैं। भावना पांडे ने कहा कि राज्य में विकास करने का दावा करने वाली इस सरकार का पिछले चार वर्षों में विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। जिस वजह से प्रदेश की जनता अब इस सरकार से तंग हो चुकी है और उसने इस सरकार को सत्ता से उखाड़ने का मन बना लिया है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भले ही नई हो लेकिन वे तेज...

तमाम समस्याएँ मुँहबाहे खड़ी हैं किंतु सुध लेना मुनासिब नहीं समझती ये सरकार: भावना पांडे

Image
देहरादून।  उत्तराखंड की जनता प्रदेश सरकार की गलत नीतियों, खोखले दावों एवं झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। जनता अब बदलाव चाहती है। यही वजह है कि उत्तराखंड की जागरूक जनता ने राज्य में सत्ता परिवर्तन करने का मन बना लिया है। ये कथन हैं “जनता कैबिनेट पार्टी” (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय का। देहरादून में पत्रकारों से वार्ता करते हैं भावना पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बेहद पीड़ा में है। राज्य का प्रत्येक व्यक्ति बहुत तकलीफ़ से गुज़र रहा है। एक तो वैसे ही कोरोना काल की वजह से आम जनता की कमर टूटी हुई है। अभी कोरोना के ज़ख्मों से उभरे भी नहीं थे कि महंगाई ने आम आदमी की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, लगता है कि डबल इंजन की सरकार ने आमजन का चैन-ओ-सुकून छीनने का पूरा मन बना लिया है। आज पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में आम व्यक्ति का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। मगर न राज्य सरकार और न ही केंद्र की सरकार को ही कोई परवाह है। उन्होंने गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड की ही बात की जाय तो राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, ज...

विश्व पर्यटन दिवस पर सीएम ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात

Image
देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। जबकि यहां के चारधाम देश व दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने मे पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य, दुनियाभर में लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागृत करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की किसी भी देश के सामाजिक,  सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।      उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधाम सड़क परियोजना एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का निर्माण तेजी से हो रहा है। इससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। रोड़ कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा औ...

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, वीडियो किया वायरल

Image
देहरादून।  जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ लोकप्रिय समाजसेवी भावना पांडे ने देहरादून की निरंजनपुर सब्ज़ी मंडी में भ्रमण कर वहाँ के मौजूदा हालातों का जायज़ा लिया। इस दौरान जो दृश्य उनकी नज़रों के सामने आए उस पर उन्होंने दुःख एवँ रोष जताया। गौरतलब है कि पिछले काफी वर्षों से जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहीं भावना पांडे हमेशा ही आमजन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाती रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में देहरादून की निरंजनपुर सब्ज़ी मंडी का औचक भ्रमण कर वहां का निरीक्षण किया। साथ ही वहाँ के ताज़ा दृश्यों को अपने मोबाइल के कैमरे में भी क़ैद किया। इस दौरान उन्होंने कईं सब्ज़ी विक्रेताओं एवँ सब्ज़ी के सप्लायरों से भी वार्ता की। उन्होंने बातचीत के दौरान पाया कि वहाँ लगभग सभी सब्ज़ियां उत्तराखंड के बाहरी राज्यों से लाकर बेची जा रही हैं। साथ ही अधिकतर सब्ज़ी विक्रेता भी बाहरी राज्यों से यहाँ आये हुए नज़र आये। इस पूरे प्रकरण पर दुख एवँ रोष प्रकट करते हुए भावना पांडे ने सवाल खड़ा किया कि आखिर क्या वजह है जो बाहरी राज्यों जैसे महाराष्ट्र के नागपुर से टमाटर-प्याज़, हिमाचल प्रदेश से से...

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एसओपी के सापेक्ष पंजीकृत तीर्थयात्री पहुंच सकेंगे चारधाम

Image
देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 संचालन हेतु  उत्तराखंड शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा जारी एसओपी में तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित की गयी। शासन के संज्ञान में आया है कि 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in मे पंजीकृत तीर्थयात्रियों में से प्रतिदिन कम श्रद्धालु चारों धाम पहुंच रहे है। अत: एसओपी के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम हेतु 1000 (एक हजार), श्री केदारनाथ हेतु 800( आठ सौ) श्री गंगोत्री हेतु 600 (छ: सौ) श्री यमुनोत्री हेतु 400  (चार सौ) तीर्थयात्री प्रतिदिन चारों धाम पहुंच सके इस संबंध में प्रदेश के धर्मस्व विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया।  धर्मस्व एवं तीर्थाटन सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने कहा कि  एसओपी के अनुसार जो पंजीकृत तीर्थयात्री निर्धारित तिथि को उत्तराखंड चारधाम नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके स्थान पर अन्य पंजीकृत तीर्थयात्री चारधामों में दर्शन को जा सकेंगे।  आयुक्त गढ़वाल/मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड , जिलाधिकारी  चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी को आदेश पर तत्काल अमल क...

बीते 21 वर्षों से भाजपा व कांग्रेस को झेल रही उत्तराखंड की जनता: भावना पांडे

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी एवँ कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल को झेल चुकी है। बीते 21 वर्षों के भीतर इन दोनों दलों ने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों के कर्मों का हिसाब करेगी और इन्हें कड़ा सबक सिखाएगी। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड की जनता के दुःख-दर्द एवँ तकलीफों को दूर करने के लिए है जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि जेसीपी सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध कर रही है और जबतक जनता को छलने वाले ऐसे दलों को सत्ता से बाहर न कर दें तबतक ये विरोध जारी रहेगा। उन्होंने विरोधी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड की भोलीभाली व मासूम जनता का बेवकूफ बनाने वाले राजनीति दल अब सावधान हो जाएं, क्योंकि की अब जनता कैबिनेट पार्टी राज्य में आ चुकी है। पहाड़ विरोधी सोच रखने वाले दलों के अरमानों को अब जेसीपी उख...

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ को मिलाजनता कैबिनेट पार्टी का समर्थन, पढ़िये पूरी खबर

Image
देहरादून।  प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ उत्तराखंड के धरने-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। आपको बता दें कि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ उत्तराखंड के युवा पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है। ऐसे में प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ उत्तराखंड के युवाओं की पीड़ा को समझते हुए एवँ उनकी तकलीफों को महसूस करते हुए जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उनके विरोध प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। धरना स्थल पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार के कार्यकाल को 5 वर्ष पूर्ण होने को आए हैं किंतु सरकार ने इस दौरान बेरोजगारी मिटाने व बेरोजगार युवाओं के लिए सिर्फ खोखले वायदों के अलावा कुछ नहीं किया। आलम ये है कि स...

सभी वर्गो के व्यापारियों को एकजुट करेगा उद्योग व्यापार मण्डल महासभा: विकास गर्ग

Image
देहरादून।  उद्योग व्यापार मण्डल महासभा, देहरादून उत्तराखण्ड का गठन 10 सितम्बर 2021 को देहरादून के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा किया गया था जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 23 सितम्बर 2021 दिन बृहस्पतिवार को उज्जवल रैस्टोरेन्ट में समय 12.30 बजे दोपहर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। उद्योग व्यापार मण्डल महासभा प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि काफी समय से हम लोग एक ऐसे संगठन का गठन करना चाह रहे थे कि जिसमें सभी वर्गो के व्यापारी जुडे़ं जिसमें शोरूम से लेकर खोखे वाले दुकानदार जुडे़ं जिसमें किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव न हो इसी के चलते हम लोगों के द्वारा उद्योग व्यापार मण्डल महासभा का गठन किया गया है। श्री गर्ग ने कहा इस संगठन के द्वारा व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ना संगठन का मुख्य उदे्श्य होगा। उन्होने कहा नये संगठन की स्थापना से कहीं न कहीं व्यापार व व्यापारियों को लाभ होगा और एकता से काम करने से व्यापारियों के उत्पीड़न को रोका जा सकेगा। उन्होने ने कहा उन्हे जो जिम्मेदारी व्यापारी भाईयों न दी है उस जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वाह करेंगे और व्...

जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी जेसीपी: भावना पांडे

Image
देहरादून।  जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे आशा कार्यकत्रियों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचीं। गौरतलब है कि आशा कार्यकत्रियां पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करती आ रही हैं किन्तु सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। ऐसे में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों की तकलीफों को समझते हुए एवँ उनकी पीड़ा को महसूस करते हुए जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर भाजपा की दोनों ही सरकारों ने भोलीभाली आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को छलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी और कांग्रेस ये दोनों ही दल एक सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों की नीतियों में कोई फर्क नहीं है। इन दोनों दलों की जनविरोधी मानसिकता ने पिछले 21 वर्षों में उत्तराखंड की जनता से सिर्फ खोखले वायदे ही किये हैं किंतु उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ की दुर्दशा और उत्तराखंड के म...

इस युग में ईश्वर इस धरती पर हैं तो वो हैं हनुमान जी

Image
हमने सुना है कि इस युग मे कोई ईश्वर इस धरती पर है तो वह भगवान श्री राम के परम सेवक श्री हनुमान है श्री हनुमान जी को पवन  पुत्र के नाम से जाना जाता  है क्योकि वह वायु के वेग से भी ज्यादा तेज थे। लेखक कहते है। कि हे दुखो को भगाने वाले मारुति नन्दन भगवान हनुमान जी का बचपन मे उनका नाम मारुति था जिसका यहा पर उपयोग किया गया है। सुनो मेरी पुकार मेरे कष्टो को दूर करो आपसे हम ये विनती करते है। हिन्दुओ के कई देवता है। जिसमे सबसे लोगप्रिय हनुमान जी माने जाते है।हनुमान जी के पिता का नाम केशरी (हनुमान जी को केशरी नंदन के नाम से जानते  है।) तथा माता का नाम अंजना था।  भक्ति के प्रतीक हनुमान जी दुनिया मे एक ऐसे ईश्वर है। भगवान विष्णु ने हनुमान के रूप मे श्री राम की मदद माता सीता को रावण से बचाकर श्री राम की मदद की तथा समाज के सामने उदाहरण पेश कर समाज मे शांति का माहौल बना कर शक्ति -भक्ति के प्रतीक बने। हनुमान जी भक्ति का उदाहरण है। वह हर समय सरी राम की सेवा किया करते थे।  श्री हनुमान का जन्म हनुमान जी का जन्म पूर्व के वेदो के अनुसार हनुमान उनका त्रेता युग मे चैत्र सुदी पुर्णिमा...